{"vars":{"id": "112470:4768"}}

7वां वेतन आयोग डीए बढ़ोतरी: 21 दिन बाद कर्मचारियों की सबरी और सब कुछ सब कुछ होगा

 

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए खुशखबरी है. अगर आप भी बढ़ी हुई सैलरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके खाते में मोटी राशि आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने (Dearness Allowance Hike) का एलान किया जा सकता है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से डीए बढ़ोतरी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है.

बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में साल में 2 बार इजाफा होता है. एक जनवरी से और दूसरी जुलाई से. जनवरी 2023 से लागू हुई डीए इजाफे का ऐलान मार्च 2023 में हुई थी. सरकार ने डीए में 4% बढ़ोतरी की थी जिससे डीए बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. अब सरकार चालू वित्त वर्ष में पहली बार जुलाई में डीए में बढ़ोतरी करेगी.

एआईसीपीआई के अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक, कर्मचारियों के वेतन में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, यह मई और जून के आंकड़ों पर भी निर्भर करेगा. मई और जून के एआईसीपीआई के आंकड़े अच्छे रहे तो 4 फीसदी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (DR) बढ़ सकता है.

allowfullscreen

कितना बढ़ेगा DA-
अगर डीए में 4% का इजाफा है तो कर्मचारियों का डीए 46% हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल का एआईसीपीआई का आंकड़ा 134.2 प्वाइंट और डीए का स्कोर 45.06 है. मई और जून के दौरान सूचकांक के 46.40 तक पहुंचने की संभावना है. इसका मतलब है कि डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी लगभग तय है.