{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Bank Holiday List This Month: छठ पूजा के साथ अब इतने दिन बंद रहेंगे बैक, यहां देखें पूरी लिस्ट

आने वाले दिनों में काफी दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसकी लिस्ट भी काफी लम्बी रहने वाली है और इसकी शरुवात छठ पूजा से होने वाली है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नवंबर 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की जानकारी दी है।
 

Bank Holiday List This Month:: त्यौहार सीजन चल रहा हो छुट्टियां न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। पिछले हफ्ते से लेकर आने वाले इस महीने में छुट्टियों की भरमार है। वैसे दीवाली के मोके पर बैंकों में काफी छुट्टियां रही पर अब आने वाले दिनों में काफी दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसकी लिस्ट भी काफी लम्बी रहने वाली है और इसकी शरुवात छठ पूजा से होने वाली है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नवंबर 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की जानकारी दी है। इस महीने में दिवाली के बाद भी कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें सप्ताहांत की छुट्टियां भी शामिल हैं। तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है इस महीने की छुट्टियों की सही जानकारी 

नवंबर में बैंकों की छुट्टियों की पूरी जानकारी

इस महीने की प्रमुख छुट्टियां

3 नवंबर - रविवार

7 नवंबर - छठ (शाम का अर्घ्य) के अवसर पर बंगाल, बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।

8 नवंबर - छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला फेस्टिवल के अवसर पर बिहार, झारखंड और मेघालय में छुट्टी रहेगी।

9 नवंबर - महीने का दूसरा शनिवार।

10 नवंबर - रविवार

12 नवंबर - ईगास-बग्वाल के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, जिनमें उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर शामिल हैं।

15 नवंबर - गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के अवसर पर उपरोक्त सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

17 नवंबर - रविवार

18 नवंबर - कर्नाटक में कनकदास जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

23 नवंबर - महीने का चौथा शनिवार।

24 नवंबर - रविवार

इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए, आप अपने बैंक संबंधी सभी कार्य जल्दी से निपटा ले क्योंकि इस महीने काफी दिन बैंक बंद रहने वाले जैसा की आपने ऊपर की लिस्ट में देखा।