Indian Railways Rule Changed: इंडियन रेलवे के इन नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, करोड़ों यात्रियों को मिलेगा हर रोज लाभ, जानें
Indian Railways Rule Changed: भारत में रेलवे में दुनिया का बड़ा नेटवर्क है। भारतीय रेलवे गांव से लेकर पुरे देश को जोड़ने का काम करता है। बात करें तो रेलवे के नियमों में अहम बदलाव हुआ है। जो जानना आपके लिए जरूरी है। बता दे की इंडियन रेलवे ने 1 नवंबर 2024 से अपने टिकटिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब ट्रेन टिकटों की एडवांस बुकिंग का समय 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है । यह बदलाव वास्तविक यात्री मांग को दिखाने के लिए किया गया है, क्योंकि आंकड़ों के अनुसार, 61 से 120 दिन पहले की गई लगभग 21 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो जाती हैं, और लगभग 5 प्रतिशत यात्री अपनी यात्रा पर नहीं पहुंचते हैं । इस नियम के बदल जानें के बाद करोड़ों यात्रियों को हर रोज फायदा पहुंचने वाला है।
जानें रेलवे द्वारा बदले गए नियम
- एडवांस बुकिंग समय: 120 दिनों से घटाकर 60 दिन किया गया है।
- पहले से बुक किए गए टिकट: पहले से बुक किए गए टिकटों पर इसका कोई असर नहीं होगा।
- विदेशी टूरिस्ट्स: विदेशी टूरिस्ट्स के लिए 365 दिनों की एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में कोई बदलाव नहीं होगा।
- कैंसिलेशन: नई 60 दिनों की एआरपी लिमिट के बाद की गई बुकिंग्स को भी कैंसिल करने की सुविधा मिलेगी।
बता दे की इंडियन रेलवे के अंदर करोड़ों यात्री रोज सफर करते है। इन यात्रियों के लिए यह सुविधा काफी फायदेमंद होने वाली है।