हिसार में एसआई रिटायर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अधिकारियों व कर्मचारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
Mar 17, 2023, 13:04 IST
हिसार : हिसार जिले में रेलवे से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर ने सरसौद-पंघाल के बीच रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रघुबीर एक महीना पहले ही रेलवे से रिटायर्ड हुआ था। वह बिछपड़ी गांव का रहने वाला था
रघुबीर के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें कि रेलवे के उच्च पुलिस अधिकारियों सहित एसएचओ, रीडर सहित कई कर्मचारियों पर प्रताड़ित करने, झूठी रिपोर्ट तैयार करने और जांच बैठाने के आरोप लगाए हैं।
अंत में उसने लिखा है कि इसकी एक कॉपी घर पर भी पड़ी है। परिजन मौके पर पहुंच गए है। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वह शव को नहीं उठाएंगे।