{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Sirsa News: सिरसा मे दिनदहाड़े भरे बाजार युवक का काटा गला, मामले की जांच मे जुटी पुलिस

Sirsa News: सिरसा में 26 साल के एक युवक की सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है
 

Sirsa News: सिरसा में 26 साल के एक युवक की सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इलाके में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

मृतक की पहचान अलीका गांव निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है। शनिवार को संदीप कुमार डबवाली पहुंचे थे। शाम को जब युवक डबवाली से घर लौटने के लिए बस स्टैंड रोड की ओर चलने लगा। उसी दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और सरेआम धारदार हथियार से संदीप का गला रेत दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मुर्दाघर में रखवा दिया