Sapna Choudhary का ये पुराना डांस आज भी फूँक देता है बूढ़ों में जान, अभी तक मिल चुके है 461 मिलियन से ज्यादा व्यूज
By Kiran ChaudharySep 2, 2024, 20:38 IST
Sapna Stage Dance Video: सपना चौधरी हरियाणा की जान हैं। खासकर उनके पुराने वीडियोज की धमक अलग ही है। आज सपना भले ही बड़े-बड़े स्टेज पर चमकीली रोशनी में धूम मचाती हैं, लेकिन फैंस को उन पुराने डांस वीडियोज भी खूब मजा आता है
उनकी फैन फॉलोइंग अब देश से बाहर विदेशों में भी है। यह दिलचस्प है कि सपना के नए गाने और डांस वीडियोज तो धमाकेदार होते ही हैं, फैंस उनके पुराने वीडियो को भी जमकर देखते हैं। , जब सपना का जलवा अलग ही था। कुछ ऐसा ही कमाल इस डांस वीडियो का है, जो एक बार फिर वायरल हो रहा है।
डांस वीडियो 2018 में रिलीज यूट्यूब पर 'Rathore Cassettes' चैनल ने सपना का यह डांस वीडियो 2018 में रिलीज किया था। करीब साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 461 मिलियन यानी 46.11 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।
Sapna के ठुमके कमाल हैं इस वीडियो में सपना चौधरी सुपरहिट हरियाणवी गाने 'के चढ़ गा रंग कसुता के चंडीगढ़ जावण लागी ' पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। स्टेज पर पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह कार्यक्रम 2018 में आयोजित हुआ था। Blue रंग के सलवार सूट में सपना की सादगी दिल लूटने वाली है। जबकि उनके ठुमके कमाल के हैं।
वीडियो पर कॉमेंट में फैंस का कहना है कि यह सपना चौधरी के सबसे बेहतरीन डांस वीडियोज में से है। खासकर इसमें सपना जिस मस्ती से स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, उसे बार-बार देखकर भी दिल नहीं भरता है।