{"vars":{"id": "112470:4768"}}

शराब के नशे में इस खिलाड़ी ने बनाए 175 रन, बनाया ऑल टाइम रिकॉर्ड

 

Happy Birthday Herschelle Gibbs: साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर हर्शल गिब्स आज (23 फरवरी) 49 साल के हो गए हैं. गिब्स ने वनडे में छह गेंदों पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाने के अलावा कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वह जब मैदान पर बैटिंग के लिए उतरते थे, तो विपक्षी गेंदबाजों में खौफ छा जाता था

एक बार हर्शल गिब्स शराब के नशे में बल्लेबाजी के लिए उतर गए थे और उसी पारी में उन्होंने 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल डाली थी. यह शराब के नशे वाली बात का खुलासा खुद गिब्स ने किया था

जोहानेसबर्ग में साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास

बता दें कि हर्शल गिब्स की नशे में यह ऐतिहासिक पारी 12 मार्च 2006 को जोहानेसबर्ग वनडे मैच में आई थी. यह मैच क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया है. दरअसल, इसी मैच में गिब्स की पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा 335 रनों का टारगेट चेज किया था

जोहानेसबर्ग वनडे मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट पर 334 रन बनाए थे. कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 105 बॉल पर 164 रनों की पारी खेली थी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम को 335 रनों का टारगेट मिला था

नशे की हालत में गिब्स ने खेली ऐतिहासिक पारी

इस मैच में हर्शल गिब्स तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे. तब उन्होंने 111 बॉल पर 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 21 चौके जमाए थे. उस मैच में गिब्स ने 142 मिनट बल्लेबाजी की थी. इसी पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था. यह रिकॉर्ड अब भी कायम है

मैच के बाद खुलासा हुआ था कि गिब्स ने यह पारी शराब के नशे में खेली थी. बाद में खुद गिब्स ने भी यह खुलासा किया था कि वह उस पारी के दौरान शराब के नशे में थे. गिब्स ने ऑटोबायोग्राफी 'टू द पॉइंट : द नो होल्ड्स बार्ड' (To the point: The no-holds-barred) में बताया है कि उस मैच से पहले की रात उन्होंने काफी शराब पी थी और मैच वाले दिन वह हैंगओवर में थे

वनडे मैच में 6 बॉल पर जमाए थे 6 छक्के

2007 के वनडे वर्ल्ड कप में गिब्स ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था. तब वो ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. गिब्स ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे यह रिकॉर्ड बनाया था. गिब्स वेन बुंगे की बॉल पर लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे