{"vars":{"id": "112470:4768"}}

IPL में सब मुमकिन है… पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जो सोच भी नहीं सकते थे, अब वो होने वाला है

IPL 2024 में जब पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला हुआ था तो पैट कमिंस ने एक बयान दिया था. उनका कहना था कि उन्होंने कभी ये नहीं सोचा था कि स्टार्क के खिलाफ भी खेलना पड़ेगा. और, अब इनके बीच के मुकाबले का रोमांच खिताबी रंग ले चुका है.
 

IPL 2024 में एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होने जा रहे हैं. इस बार मुकाबला जरा बढ़कर होगा, क्योंकि अब जीते तो हाथ में IPL का खिताब होगा. वैसे, इस मुकाबले के जरिए कुछ ऐसा भी होता दिखेगा, जिसके बारे में IPL इतिहास के 2 सबसे महंगे खिलाड़ियों यानी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने कभी सोचा भी नहीं होगा. अब सवाल है कि ऐसा भी क्या होने वाला है. तो क्या कभी किसी बड़े खिताब के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देखा है?

IPL 2024 में जब पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला हुआ था तो पैट कमिंस ने एक बयान दिया था. उनका कहना था कि उन्होंने कभी ये नहीं सोचा था कि स्टार्क के खिलाफ भी खेलना पड़ेगा. और, अब इनके बीच के मुकाबले का रोमांच खिताबी रंग ले चुका है.

IPL ने कमिंस और स्टार्क को किया अलग-अलग!
पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए हर बड़े ICC खिताब जीते हैं. पिछले साल ही भारतीय मैदानों पर इन दोनों ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था. लेकिन, अब उसी भारतीय मैदान पर दोनों पहली बार IPL की चमचमाती ट्रॉफी के लिए एक दूसरे के खिलाफ भिड़ते दिखेंगे. SRH और KKR के बीच की खिताबी टक्कर में ऑस्ट्रेलिया के इन दो बड़े खिलाड़ियों की जंग भी दिलचस्प रहने वाली है.

मजा आएगा क्योंकि फॉर्म में स्टार्क और कमिंस
कमिंस Vs स्टार्क का मुकाबला दिलचस्प होगा क्योंकि दोनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. पैट कमिंस तो पूरे टूर्नामेंट छाए रहे. वहीं KKR के प्लेऑफ में पहुंचते ही स्टार्क का गेम भी सुपर से ऊपर वाला हो गया. KKR ने क्वालिफायर 1 में SRH को हराकर ही IPL 2024 के फाइनल का टिकट लिया था, जिसमें 3 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क की भूमिका अहम रही थी.

SRH के पास एडवांटेज, पर क्या ले पाएगा बदला?
अब पैट कमिंस और उनके सनराइजर्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स से हिसाब बराबर करने का मौका है. SRH के पास एडवांटेज ये है कि IPL 2024 का फाइनल चेन्नई में ही खेला जाना है, जहां उसने क्वालिफायर 2 मुकाबला खेला और जीता है. वहीं KKR ने अहमदाबाद में क्वालिफायर 1 खेला था. ऐसे में चेन्नई की पिच का ताजा एक्सपीरिएंस उनके SRH के खिलाड़ियों के पास होगा.