{"vars":{"id": "112470:4768"}}

MS धोनी: महेंद्र सिंह धोनी ने फिर फैंस को किया चौका, पुलिस अफसर की वर्दी में आए नजर, जानें मामला

 

MS Dhoni Police: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा ही अपने फैन्स को सरप्राइज देते हुए नजर आते हैं. इस बार भी उन्होंने अपने फैन्स को कुछ ऐसा ही हटकर सरप्राइज दिया है. दरअसल, धोनी की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान धोनी पुलिस ऑफिसर की वर्दी में नजर आ रहे हैं

दरअसल, धोनी सचमें कोई पुलिस ऑफिसर नहीं बने हैं. ना ही धोनी ने फिल्म एक्टिंग में कदम रखा है. माही लगातार विज्ञापनों में नजर आते हैं. इनमें उनका अलग-अलग लुक देखने को मिलता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. धोनी एक विज्ञापन में पुलिस ऑफिसर बने हैं

धोनी का यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल

बस धोनी का इसी विज्ञापन में पुलिस ऑफिसर वाला लुक वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर धोनी का यह नया लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. फैन्स ने धोनी के इस नए लुक को जमकर शेयर किया है. साथ ही मजेदार कमेंट्स भी किए हैं

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं धोनी

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं. नवंबर 2011 में धोनी को एक समारोह के दौरान ये मानद पद दिया गया था. फौज का हिस्सा बनने के बाद धोनी को वो सारी सुविधाएं मिल रही हैं, जो सेना के एक जवान को मिलती हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जिताया था. इसी के सम्मान में धोनी को सेना में यह सम्मान मिला

MS Dhoni as police for an ad !