DSSSB ने क्लर्क, प्रोसेस सर्वर समेत कई पदों पर निकाली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
DSSSB has announced recruitments for several posts including Clerk, Process Server, apply soon
Apr 6, 2024, 10:34 IST
DSSSB Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी डीएसएसएसबी ने क्लर्क, प्रोसेस सर्वर सहित 102 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है।
पद :-
102
आयु :-
सामान्य- 18 से 27 वर्ष
ओबीसी (केवल दिल्ली) - 18 से
एससी (अखिल भारतीय)- 18 से
शिक्षा :-
10वीं पास
फॉर्म शुरू करें:-
20 मार्च से
अंतिम तिथी :-
18 अप्रैल
फीस :-
जनरल/बीसी -200
अनुसूचित जाति / महिला -100
चयन -
केवल 1 परीक्षा