{"vars":{"id": "112470:4768"}}

हरियाणा न्यूज: हरियाणा में ग्रुप-डी कर्मचारियों के होंगे ऑनलाइन ट्रांसफर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लॉन्च किया पोर्टल

हरियाणा न्यूज़ : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने सोमवार को ग्रुप डी कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल लॉन्च किया। इस दौरान सीएम ने आत्मनिर्भर नाम से एक पोर्टल भी लॉन्च किया। यहां लोग परिवार पहचान पत्र के पांच दस्तावेज देख सकेंगे।
 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को ग्रुप-D कर्मचारियों के ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल को लॉन्च किया। इस पोर्टल पर ग्रुप-डी कानून 2018 लागू होने के बाद जो कर्मचारी नियुक्त हुए थे वे इस पोर्टल पर अपने ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगें। इसके अलावा, इस पोर्टल पर ग्रुप-D के कॉमन कैडर के अन्य पद पर नियुक्ति के लिए भी आवेदन कर सकेंगें


मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर नामक पोर्टल भी लॉन्च किया। इस पोर्टल पर प्रदेश का हर शख्स अपने परिवार पहचान पत्र के पांच दस्तावेजों को देख सकते हैं। इसमें परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, जाति/आय प्रमाण पत्र, सीनियर सिटीजन सर्टिफिकेट शामिल हैं। जनसहायक मोबाइल एप में शिकायतें और सेवाएं, मेरी फसल-मेरा ब्योरा से किसान का विवरण, किसान गेट पास, ई-खरीद, जे-फार्म विवरण, प्रॉपर्टी विवरण, शादी के रजिस्ट्रेशन जैसी सुविधाएं मोबाइल फोन पर ही उपलब्ध हो सकेंगी


साल 2024 के कैलेंडर का भी विमोचन
इसके अलावा, उन्होंने समेकित बहुउद्देशीय क्रियाकलाप सहकारी समितियां (CMPAX) स्मारिका का विमोचन भी किया जिसका मकसद सहकारी आंदोलन से लोगों को जोड़ना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने साल 2024 के कैलेंडर का भी विमोचन किया। साथ ही, उन्होंने 12 अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन पुरस्कार भी प्रदान किए जिनमे 6 स्टेट लेवल फ्लैगशिप अवॉर्ड, तीन स्टेट लेवल अवॉर्ड और 3 जिला स्तरीय गुड गवर्नेंस अवॉर्ड देकर अधिकारियों को सम्मानित किया


ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर पॉलिसी लागू
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सत्ता संभालते ही दो महीने बाद 25 दिसंबर 2014 से सुशासन दिवस पर सीएम विंडो की शुरुआत की थी। जिसके माध्यम से 11.50 लाख से अधिक लोगों की सीधी पहुंच उन तक हुई है। पहली बार प्रदेश में जब ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर पॉलिसी लागू की गई तो उसमें 93 प्रतिशत से ज्यादा अध्यापक संतुष्ट रहे। इसके अन्य विभागों में भी लागू किया जा रहा है

नौ सालों से व्यवस्था परिवर्तन का प्रयास किया: CM
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले नौ सालों से व्यवस्था परिवर्तन का प्रयास किया है। उन्होंने अनुशासन को ही सुशासन का आधार माना है। लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ सुलभता से पहुंचे यही सुशासन का मूल मंत्र है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को पंचकूला में सुशासन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को बतौर चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद अधिकारियों और अन्य लोगों को संबोधित कर रहे थे।

सीएम ने कहा कि सुशासन के बल पर वर्तमान सरकार व्यवस्था की धारा की पहुंच अंतोदय यानी ‘सबसे पहले-सबसे गरीब’ तक बनाने में सफल हुई है। गांवों में मालिकाना हक से संबंधित विवादों पर अंकुश लगाने के लिए लाल डोरा मुक्त करने की योजना शुरू की गई, जिसकी तर्ज पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के नाम से योजना पूरे देश में लागू की गई है