{"vars":{"id": "112470:4768"}}

राजगढ़ गांव से मकान का ताला तोड़ कर नगदी और गहने चोरी, मामला दर्ज

 

जुलाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव से चोरों ने मकान का ताला तोड़ कर नगदी और गहने चोरी कर लिए। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजगढ गांव निवासी महिला कमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका लड़का दिनेश कुमार मध्यप्रदेश में टेलिकॉम विभाग में नौकरी करता है

तथा ज्यादातर अपने परिवार के सहित वहीं पर रहता है। मेरे लड़के ने अपने मकान को ताला लगाया हुआ है तथा महीना- दो महीने में अपने घर की देख भाल करने के लिए गांव में भी आता रहता है। शुक्रवार को सुबह मकान के आगंन की सफाई व देख भाल करने के लिए गई तो मकान के सभी कमरों, रसोई, अलमारी के ताले टूटे हुए थे तथा सारा समान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था।

अलमारी से एक सोने का टीका, एक सोने की नाथ, 2 जोड़ी सोने की अंगूठी, दो जोड़ी सोने के टोपस, हाथों की एक जोड़ी चान्दी हथ-फुल, एक तागड़ी गुच्छा,पायजेब एक जोड़ी वजन 250 ग्राम व 55 हजार रुपए नकदी चोरी मिली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।