Bollywood एक्टर गोविंदा को लगी गोली, ICU में भर्ती, ये बताई जा रही है वजह
India Super News, Accident with Bollywood actor Govinda: बता दे की इस वक्त बॉलीवुड जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेता गोविंदा आईसीयू में हैं। दरअसल, गोली लगने की वजह से वह घायल हो गए हैं। अधिक जानकरी के लिए बता दे की ये घटना मंगलवार की सुबह पौने 5 बजे के आस-पास की है। वह सुबह कोलकाता जाने के लिए निकल रहे थे और उसी समय गलती से मिसफायर हो गया। ऐसे में एक्टर को CRITI केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ।
गोविंदा की हालत kaisi है ?
अधिक जानकारी के लिए बता दे की बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अभिनेता कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को केस में रख रहे थे और तभी उनके हाथ से बंदूक गिर गई और गोली चल गई। डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है। वह अभी अस्पताल में ही हैं।” मैनेजर ने ये भी कहा कि यह भगवान की कृपा है कि गोविंदा जी को केवल पैर में चोट लगी और कुछ सीरियस नहीं हुआ।
पत्नी थी घर से बाहर
एक मिडिया रिपोर्ट की बात माने तो इस घटना के समय गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मुंबई में नहीं थी। ऐसे में जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तब वह तुरंत मुंबई के लिए निकल पड़ीं। कहा जा रहा है कि वह अगले दो घंटे में मुंबई पहुंच जाएंगी।