Breaking News: गोगामेड़ी मेले में वाहन पार्किंग में युवक की हत्या, जानिए पूरा मामला
Sep 16, 2024, 10:35 IST
Breaking News: गोगामेड़ी मेला 2024 की वाहन पार्किग स्थल में एक युवक का मर्डर, 16 सितंबर को अलसुबह करीब दो-तीन बजे मनोज सिंह शेखावत उम्र करीब 24 साल निवासी गोगामेड़ी पर 8-10 लोगों ने चाकुओं से हमला कर किया मर्डर, हमले में दो-तीन युवकों के घायल होने की सूचना, घायलों को भादरा अस्पताल में कराया गया भर्ती, हमलावर भादरा क्षेत्र के लाखनवास गांव के बताए जा रहे हैं। मामले की जांच में जूटी गोगामेड़ी पुलिस। सूत्र