Haryana: अंबाला से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू, 17 दिन बाद वाया शाहबाद से शुरू की बस सेवा
INDIA SUPER NEWS HARYANA: हरियाणा के अंबाला से वाया शाहबाद , दिल्ली के लिए रोडवेज ने सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस सेवा 17 दिन बाद शुरू की गई। किसान आंदोलन के चलते रोडवेज ने 11 फरवरी से अंबाला से दिल्ली और पंजाब मार्ग के लिए सीधी बस सेवा बंद की थी। पंजाब मार्ग अभी भी बंद है
गुरुवार को अंबाला डिपो ने दोपहर बाद तक दिल्ली के लिए अपनी 15 बसों को संचालन किया, 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए प्रशासन ने 10 फरवरी से अंबाला में शंभू सीमा और शाहबाद में मारकंडा पुल पर बेरिगकेडिंग कर राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया था
इससे की किसान दिल्ली की ओर न जाएं। इसके बाद प्रशासन ने यातायात के रूट डायवर्ट कर दिए। जिसके कारण बसें दिल्ली से बसें दोसड़का, बराड़ा, साहा, पंचकूला होते हुए चंडीगढ़ पहुंच रही थी। इसी तरह से अंबाला से दिल्ली के लिए वाया साहा , बराडा, दोसड़का होते हुए दिल्ली बार्डर भालगढ़ तक ही बसें जा रही थी
अंबाला छावनी बस अड्डा से सुबह पांच बजे जयपुर के लिए पहली बस का संचालन किया गया। यह बस वाया शाहबाद, दिल्ली होते हुए जयपुर गई। डेढ़ घंटे बाद 6 बजकर 30 मिनट पर दूसरी बस दिल्ली के लिए रवाना की गई। इसके दस मिनट बाद ही सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के लिए तीसरी बस रवाना हुई
साढे़ आठ बजे से लेकर साढे़ 11 बजे तक दिल्ली बॉर्डर स्थित भालगढ़ तक रोडवेज की पांच बसे रवाना हुई। वहीं 11 बजकर 50 मिनट पर अंबाला से रोहतक के लिए अगली बस चलाई गई। इसके बाद दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर पांच मिनट, 12 बजकर 20 मिनट, 12 बजकर चालीस मिनट, दोपहर एक बजे, और एक बजकर बीस मिनट तक दिल्ली के कश्मीरी गेट आठ बसों का संचालन किया गया