बेमौसम बारिश से किसानों के छलके आंसू, ओलावृष्टि से दो लाख एकड़ फसल बर्बाद
चरखी दादरी: पिछले तीन दिनों से हुई बेमौसम भारी बरसात और ओलावृष्टि अपने साथ खेती-किसानी के लिए आफतों की सौगात लेकर आई है। इस आपदा से किसानों का दो लाख एकड़ का फसल बर्बाद हो गई है। वहीं कुछ इलाकों में फसल बर्बादी की वजह से किसान सदमें में चले गए है। ऐसा भी न हो कि इससे किसान आत्महत्या कर ले
बता दें कि सर्दी के मौसम में पहले ही फसलों पर पाला की मार झेल चुके किसानों पर लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि ने दोहरी मार की है। ऐसे में किसानों का काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। सबसे ज्यादा गेहूं और सरसों की फसलें बर्बाद हुई है।
वहीं कृषि विभाग के उपमंडल अधिकारी डा.कृष्ण कुमार का कहना है कि बर्बाद हुई फसलों का मुआयना करने के लिए टीमों को फील्ड में भेजा गया है। बर्बाद हुई फसलों को रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा,जिससे किसानों को लाभ मिल सके