{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Hansi Hisar : ट्रैफिक पुलिस ने पटाखे वाली बुलेटऔर सायरन वाली स्कूटी 52500 रुपये का काटा चालान, वाहन जब्त

 

Hansi Hisar ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सख्त अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले बुलेट और स्कूटी का 52 हजार 500 रुपये का चालान किया है

बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाने वाला साइलेंसर लगा था। जिसका 20 हजार का चालान काटा गया है। वहीं स्कूटी पर सायरन बजाने के मामले ट्रैफिक पुलिस ने 32 हजार 500 रुपये का चालान किया है। दोनों वाहनों को पुलिस ने इंपाउंड कर लिया

चालान करने के सख्त आदेश

हांसी एसपी नितिका गहलोत ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान करने के सख्त आदेश दिए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिछले साल के अंत में 28 दिनों में 12 लाख 71 हजार के बुलेट मोटरसाइकिल के चालान किए थे। साथ ही 22 मोटरसाइकिल भी इंपाउंड भी किए गए थे

ट्रैफिक पुलिस को चालान काटने के आदेश

बुधवार को भी ट्रैफिक पुलिस ने अभियान के तहत पटाखे बजा कर दहशत फैलाने के आरोप में एक बुलेट मोटरसाइकिल व एक स्कूटी का चालान किया गया है। पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने आमजन की मांग पर पटाखे बजाने वाले बुलेट बाइक के ट्रैफिक पुलिस को चालान काटने के आदेश हैं

दोनों वाहनों को किया इंपाउंड

यातायात प्रबंधक अफसर ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल पर 20 हजार रुपये तथा स्कूटी का 32 हजार 500 रुपये का चालान कर दोनों वाहनों को इंपाउंड कर दिया गया है। ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया पुलिस की ओर से स्पेशल अभियान चलाया गया है। जिसके तहत पटाखे बजाने वाले बुलेट बाइकों के विशेषकर चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पटाखे बजाने वाले बुलेट बाइक के हर रोज चालान काटे जाएंगे।