{"vars":{"id": "112470:4768"}}

भारी बारिश अपडेट: मानसून ने ली रफ्तार, गरजेंगे बादल और गिरेगी बिजली, इन राज्यों में होगी बारिश

 

पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के इलाकों में सुबह से तेज बारिश का सितम जारी है। बारिश से जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं। इतना ही नहीं कई जगह तो जाम जैसे हालात बने हुए हैं। दक्षिण भारत के राज्यों में भी भारी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करी है

इन राज्यों में होगी तेज बारिश

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली सहित एनसीआर और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा गुजरात, मेघालय, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और उत्तराखंड में तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है। इतना ही नहीं गुजरात में तो रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है

साथ ही पुडुचेरी, तमिलनाडु और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की संभावनना जताई है। इसके साथ ही उत्तराखंड और मेघालय में भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीते चौबीस घंटे गुजरात राज्य के लिए आफत भरे रहे, जहां मूसलाधार बारिश देखने को मिली। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हिमाचल और पंजाब व पश्चिम बंगाल मं कम बारिश दर्ज की गई है

इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी के अनुसार, आगामी 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। गोवा, गुजरात, तटीय, कर्नाटक और अंडमान निकोबार में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और बिहार में तेज बारिश की संभावना उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में तेज बारिश होने की संभावना जताई है