{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Hisar News: कुलदीप बिश्नोई के एक कर्मचारी से हरियाणा पुलिस ने पकड़े 45 लाख रुपये

Hisar News: चेकिंग टीम ने जब इस रकम का सबूत मांगा तो कर्मचारी सबूत नहीं दे सका। टीम ने रकम को कब्जे में ले लिया।
 

Hisar News: हरियाणा के हिसार शहर में एक चौकी पर जांच के दौरान भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के एक कर्मचारी से 45 लाख रुपये नकद लिए गए। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के साउथ बाइपास पर सदर थाना क्षेत्र में चेकनाका बनाया है. शनिवार देर रात यहां तैनात एक टीम ने एक वाहन को रोका।

जांच के दौरान गाड़ी से 45 लाख रुपये बरामद हुए. टीम ने गाड़ी में सवार व्यक्ति से रकम के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि यह पेट्रोल पंप का कलेक्शन है और यह रकम कुलदीप बिश्नोई की है। जब टीम ने इस रकम का सबूत मांगा तो उक्त व्यक्ति मौके पर कोई सबूत पेश नहीं कर सका इसलिए टीम ने रकम जब्त कर ली।

जल्द देंगे सबूत: मोहित
कुलदीप बिश्नोई के प्रवक्ता मोहित ने बताया कि कुलदीप बिश्नोई का मंडी आदमपुर में पेट्रोल पंप है। यह वही पंप संग्रह है. यात्री यह रकम हिसार में जमा कराने जा रहा था। इसका प्रमाण जल्द ही जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।