International Women's Day: लिंगानुपात में सुधार के लिए रेवाड़ी को मिला दूसरा पुरस्कार, राज्यपाल ने किया सम्मानित
India Super News: पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में घटते लिंगानुपात में सुधार प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत राज्य स्तर पर रेवाड़ी जिला को दूसरा स्थान मिलने पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डेढ़ लाख रुपये की राशि का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए जिला के प्रबुद्ध नागरिकों की जागरूकता के कारण जिला के लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है। जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से समय-समय पर चलाए जाने वाले बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान,
पीएनडीटी एक्ट के तहत बेटियों को बचाने के लिए, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध रूप से चलाए जाने वाले लिंग जांच केंद्र पर छापामारी अभियान तथा भ्रूण हत्या न करने को लेकर चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान से यह सम्मान प्राप्त हुआ है। डीसी ने सभी अधिकारियों को मेहनत करने के लिए बधाई दी और इस स्थिति को भविष्य में भी बरकरार रखने के लिए कहा
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि लिंगानुपात में सुधार को लेकर विभिन्न विभागों के सहयोग से जिला प्रशासन रेवाड़ी द्वारा अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2023 से दिसंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार लिंगानुपात में जिला को दूसरा स्थान मिला है। उन्होंने इस सम्मान को जिला रेवाड़ी की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि यह प्रयास जिला के हर नागरिक की सजगता का फल है