{"vars":{"id": "112470:4768"}}

डबवाली में एसडीएम की नियुक्ति के लिए सांसद अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

 

डबवाली व ओढ़ां में बीडीपीओ की स्थाई नियुक्ति की भी रखी मांग

हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने रिक्त पड़े एसडीएम के पद व बीडीपीओ की स्थाई नियुक्ति हेतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर व ट्वीट करके मांग रखी है।

सिहाग ने पत्र के माध्यम से कहा है कि करीब 15 दिन पहले डबवाली में उपमंडल अधिकारी नागरिक का तबादला हो गया है। उनकी जगह पर किसी भी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है और ना ही किसी को डबवाली का एडिशनल चार्ज दिया गया है जिसके चलते डबवाली में उपमंडल अधिकारी दफ्तर से संबंधित सरकारी काम रुके पड़े हैं

अमित सिहाग ने पत्र में लिखा है कि ब्लॉक ओढ़ां व डबवाली में बीडीपीओ अधिकारी का पद भी रिक्त है जिसके चलते जो बीडीपीओ अधिकारी एडिशनल चार्ज पर हैं उनके पास दो दो तीन तीन जगह का चार्ज होने के कारण वह डबवाली व ओढ़ां में नियमित समय नहीं दे पा रहे इस कारण डबवाली के ग्रामीण आंचल का विकास कार्य रुका हुआ है।

सिहाग ने मुख्यमंत्री से मांग की डबवाली में एसडीएम व ओढ़ां तथा डबवाली ब्लॉक में बीडीपीओ की स्थाई नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए ताकि आमजन को सुविधा मिल सके और विकास कार्यों को गति दी जा सके।