{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Oyo hotel: OYO होटल के नियमों मे हुआ चेंज, होटल जाने से पहले जाने ले कुछ नियम, नहीं होगी किसी प्रकार की प्रॉबलम

OYO होटल के नियमों मे हुआ चेंज, होटल जाने से पहले जाने ले कुछ नियम,
 

Oyo hotel: जब भी हम किसी होटल या फिर ओयो रूम में जाते हैं तो हमसे आईडी प्रूफ मांगा जाता है आईडी प्रूफ के लिए हम अपना आधार कार्ड का अधिकतर युज करते हैं। आधार कार्ड और पैन कार्ड में हमारी अहम जानकारियां छिपी होती है इन जानकारी का कोई भी गलती इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए आपको ओरिजिनल आधार कार्ड की जगह मार्क्स कार्ड आधार कार्ड का देना चाहिए

क्या प्रेमी जोड़ा ओयो रूम में जा सकते हैं। 

ओयो रूम में या होटल में कोई भी स्त्री पुरुष जा सकता है लेकिन उनके पास अपना आईडी प्रूफ होना आवश्यक है। 

क्या ओयो रूम में कैमरा होता है। 
ओयो रूम में या किसी भी होटल में कमरे के अंदर जहां पर गेस्ट के सोने की जगह होती है वहां कैमरा लगाना अलाउड नहीं होता है।
ओयो रूम का किराया कितना होता है

ओयो रूम का किराया ओयो होटल की मार्केट के अनुसार , तथा सुविधाओं के अनुसार होता है अगर आपको गर्मियों में रूम देना है और आपके साथ में ऐसी की जरूरत है तो आपको कमरे का किराया नॉर्मल मार्केट के हिसाब से 500 से 1000 रुपए तक देना पड़ सकता है ओयो रूम के हर रूम का किला किराया अलग-अलग भी हो सकता है वह ₹300 से शुरू हो जाता है उससे आगे आपकी सुविधा अनुसार पैसा बढ़ता है

क्या ओयो रूम को 6 घंटे या 6 घंटे से कम या ज्यादा भी बुक किया जा सकता है। 
ओयो रूम को आप कितने भी टाइम के लिए ले सकते हैं अगर आप काम टाइम के लिए लेते हैं तो उसका खर्च अधिक पड़ता है एक ओयो रूम का खर्च प्रतिदिन ₹1000 है तो आप आप उसे एक घंटा भर के लिए लेते हैं तो उसका किराया ₹1000 ही लगता है