{"vars":{"id": "112470:4768"}}

मूसेवाला हत्याकांड में स्वशामिल 2 गैंगस्टरों की जेल में हत्या, उतारा मौत के घाट

 

इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है सिद्ध मूसेवाला कत्ल कांड में शामिल 2 गैंगस्टरों की जेल में मौत हो गई है। खबर मिली है कि मूसेवाला कत्लकांड में शामिल गैंगस्टर मंदीप रैय्या तूफान व मनमोहन मोहना का जेल में मर्डर कर दिया गया है।

मंदीप तूफान व मनमोहन मोहना जोकि गोइंदवाल जेल में बंद थे, की किसी बात को लेकर आपस में झड़प हो गई, जिसके चलते दोनों की मौत हो गई है, जबकि तीसरा एक अन्य गैंगस्टर केशव गंभीर जख्मी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जेल के अंदर ये सभी गैंगस्टर किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए और झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों गैंगस्टरों को मौत के घाट उतार दिया गया,

जबकि तीसरा गंभीर जख्मी बताया जा रहा है, जिसे कि, अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। यह झगड़ा किस कारण हुआ, यह अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन फिलहाल सिद्धू मूसेवाला कत्लकांड में शामिल ये दोनों गैंगस्टर जेल के अंदर मौत के घाट उतार दिए गए हैं।