{"vars":{"id": "112470:4768"}}

वडोदरा में बड़ा हादसा, तालाब में नाव पलटी, 10 छात्रों और शिक्षकों की मौत

INDIA SUPER NEWS
 
लाइफ जैकेट के बगैर वडोदरा के हरणी तालाब में कर रहे थे बोटिंग

गुजरात के वडोदरा से एक दुखद समाचार सामने आया है।   हरणी झील में एक नाव पलट गई, इस हादसे में दो शिक्षकों समेत 15 छात्रों  की मौत हो गई है। नाव में निजी स्कूल के करीब 27 छात्र सवार थे। छात्रों को बिना लाइफ जैकेट पहने ही नाव में बिठाया गया था। सूचना पाकर मौके पर SDRF की टीम गोताखोरों के साथ पहुंच  चुकी हैं और राहत एवं बचावकार्य में जुटी हुई हैं। अभी तक 14 शवों को बरामद कर लिया गया है                                


सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर गहरा दुख जताया 
गुजरात के वडोदरा में नाव पलटने की घटना पर सीएम भूपेंद्र पटेल  ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, ''वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से बच्चों के डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। मैं अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।  दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। दयालु ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे। नाव पर सवार छात्रों और शिक्षकों का बचाव अभियान फिलहाल जारी है. सिस्टम को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का  निर्देश दिया गया है।''वडोदरा के कलेक्टर ए बी गोर और पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत मौके पर पहुंचे हैं। प्राथमिक जांच में वडोदरा नगर निगम की लापरवाही सामने आई है। कलेक्टर ने इस पूरे मामले की जांच की बात कही है। वहीं वडोदरा नगर निगम की   स्टैडिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. शीलत मिस्त्री ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मिस्त्री ने कहा कि अभी पूरा ध्यान रेस्क्यू ऑपरेशन पर है। जांच में सामने आया है कि वोट की कुल क्षमता 16 लोगों की थी, लेकिन इसमें ज्यादा छात्राें और शिक्षकों को  बैठाया गया।