{"vars":{"id": "112470:4768"}}

युवक ने आपने माता-पिता के घर मे लगाई आग, जाने पूरा मामला

 

सिरसा के गौशाला मोहल्ले में आज सुबह एक युवक ने अपने घर में आग लगा दी. पूरा घर जलकर राख हो गया। मोनू अपने घर में शराब की दुकान खोलना चाहता था लेकिन उसके माता-पिता इसके विरोध में थे। बेटे की हरकत से आहत उसके पिता पप्पन राम ने पुलिस से उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

मजदूर पप्पन ने बताया कि मोनू नशे का आदी था। उनका बेटा मोनू कई दिनों से घर में शराब की दुकान खोलने की जिद कर रहा था, जिसका परिवार ने कड़ा विरोध किया था। पप्पन ने कहा कि वह और उसकी पत्नी नैना एक फैक्ट्री में देर की पाली में काम करते थे।