{"vars":{"id": "112470:4768"}}

WhatsApp ने एक धांसू पिक्चर लॉन्च किया, अब संदेश ढूंढना हुआ पहले से भी आसान, मार्क जुकरबर्ग ने की घोषणा 

WhatsApp Chat Filters : WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लेकर आया न्यू फीचर , इस फीचर को चैट फिल्टर फीचर कहा जाता है जिसकी मदद से यूजर्स किसी भी मैसेज को आसानी से ढूंढ सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है WhatsApp का नया फीचर
 

WhatsApp: WhatsApp इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप बन गया है। कंपनी समय-समय पर यूजर्स को नए अपडेट भी देती रहती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही है। दरअसल, व्हाट्सएप ने चैट फीचर्स नाम से एक नया फीचर जोड़ा है। इसकी मदद से आप किसी भी मैसेज को आसानी से ढूंढ सकते हैं। इसकी घोषणा खुद कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए की है।

मार्क जुकरबर्ग ने नए फीचर के बारे में क्या कहा?
यूजर्स काफी समय से WhatsApp चैट फिल्टर का इंतजार कर रहे थे जिसे कंपनी ने लॉन्च किया है। वहीं, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को इस फीचर के संबंध में यूजर्स से कुछ कहना है। जुकरबर्ग ने बताया कि व्हाट्सएप का यह नया फीचर यूजर्स को पहले की तुलना में तेजी से मैसेज सर्च करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इस फीचर के आने से यूजर्स का किसी मैसेज को ढूंढने में बर्बाद होने वाला समय बच जाएगा.

व्हाट्सएप चैट फ़िल्टर क्या है?
वॉट्सऐप चैट फिल्टर को लेकर मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि अब यूजर्स को कोई भी मैसेज तुरंत मिल जाएगा। जहां पहले किसी मैसेज को ढूंढने में समय लगता था, वह अब कम होगा। जुकरबर्ग ने कहा कि व्हाट्सएप चैट फिल्टर फीचर अब उपयोगकर्ताओं को पूरे इनबॉक्स में स्क्रॉल किए बिना उस चैटबॉक्स तक पहुंचने में मदद करेगा जिससे वे बात करना चाहते हैं। इस उद्देश्य के लिए तीन डिफ़ॉल्ट फ़िल्टर पेश किए गए हैं।

व्हाट्सएप में तीन डिफॉल्ट फिल्टर दिखाई देंगे

  1. ALL: यह व्हाट्सएप का पहला फ़िल्टर है जहां उपयोगकर्ता अपनी व्यक्तिगत और समूह चैट को एक साथ देखेंगे।
  2. अपठित: यह व्हाट्सएप का दूसरा फ़िल्टर है इस फ़िल्टर में उपयोगकर्ताओं को केवल वे संदेश दिखाई देंगे जिन्हें उन्होंने अभी तक नहीं खोला है। जब यूजर्स इन मैसेज को खोलेंगे तो इसमें अपठित टेक्स्ट दिखेगा।
  3. ग्रुप: यह व्हाट्सएप का तीसरा फिल्टर है। इस फिल्टर में यूजर्स को वे सभी ग्रुप दिखेंगे जिनका वे हिस्सा हैं