Breaking News: हरियाणा के इस जिले मे वोटिंग के दौरान 3 अलग-अलग जगहों पर आपस मे हुई झड़प, छतों से लोगों मे फेंके पत्थर, देखे विडिओ
हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से 464 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं
Oct 5, 2024, 15:43 IST
हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से 464 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक 36.69 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. नूंह जिले में अब तक की सबसे तेज वोटिंग देखने को मिली. अब तक 42.64 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं. इसके अलावा पंचकुला में मतदान की सबसे धीमी गति दर्ज की गई. केवल 25.89 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं. 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान 67.92 प्रतिशत था।