{"vars":{"id": "112470:4768"}}

हरियाणा: क्या इनेलो-जजपा एक हो जाएंगी? अजय चौटाला ने कहा: पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला करेंगे फैसला

 

हरियाणा के सोनीपत में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल का जजपा के साथ मिलने का फैसला बड़ों को लेना है। इस बारे में फैसला पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला करेंगे। आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी पूरी तरह तैयार है। भाजपा से उनका गठबंधन सौहार्दपूर्ण रहा है

लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला सोमवार को मुरथल रोड स्थित निजी गार्डन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं व अन्य को अपने छोटे बेटे एवं जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला के 10 मार्च को सिरसा में होने वाले विवाह का न्योता दिया

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग पर कांग्रेस के बयान को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही बंद की थी। कांग्रेस के शासनकाल में जनकल्याण की योजनाएं बंद हुई हैं। लोकसभा चुनाव के लिए कम समय बचा हुआ है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को पहले से ज्यादा मेहनत करनी होगी

अजय चौटाला ने कहा कि चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है। भाजपा व जजपा का जिस तरह से गठबंधन अभी तक चला रहा है वैसे ही चलता रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और ओमप्रकाश चौटाला की मेदांता अस्पताल में हुई मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी, बल्कि ओपी चौटाला स्वयं कह चुके हैं कि सिर्फ उनके स्वास्थ्य को जानने वहां पहुंचे थे। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने भी जजपा की रणनीति को लेकर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए

इस मौके पर जजपा के संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जिलाध्यक्ष पदम सिंह दहिया, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान, चेयरमैन सुमित राणा, रणबीर दहिया, बबीता दहिया, अजीत आंतिल, पवन कुमार, भूपेंद्र मलिक, कुलदीप मलिक, रणधीर मलिक, भानेराम, शियानंद त्यागी, रोहताश दहिया, हलकाध्यक्ष संदीप गहलावत, राई अध्यक्ष ओमप्रकाश रसोई, खरखौदा अध्यक्ष देवेंद्र दहिया, गोहाना अध्यक्ष नरेंद्र गहलावत, गन्नौर अध्यक्ष अनिल त्यागी, बरोदा के शीलू खासा, महिला इकाई की जिलाध्यक्ष अंजूबाला खटक, युवा जिलाध्यक्ष रवि दहिया, राममेहर राठी, राकेश मलिक, शुभम नैन, सतीश दुभेटा, भीम मेहरा आदि मौजूद रहे