{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Sirsa News: INLD  सिरसा से आम कार्यकर्ताओं को टिकट देकर चुनाव लड़ेगी, अभय सिंह चौटाला

ये होंगे सिरसा से INLD उम्मीदवार
 

Sirsa News: इनेलो प्रदेश महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने शहर की अनाज मंडी में रानियां विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं ने विधायक अभय व रामपाल माजरा का माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। बैठक में रनिया विधानसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.


विधायक अभय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इनेलो जोरदार प्रदर्शन करेगी और हरियाणा में जीत का परचम लहरायेगी. सिरसा, कुरूक्षेत्र और हिसार लोकसभा क्षेत्रों से इनेलो प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीतेंगे। इनेक साधारण कार्यकर्ता को टिकट देकर सिरसा से चुनाव लड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा क्षेत्रीय पार्टियों को तोड़ने का काम किया है। भाजपा के इशारे पर हरियाणा में आईएनईसी को तोड़ा गया। महाराष्ट्र में शिव सेना टूट गई और पंजाब के अंदर अकाली दल पर बुरी नजर है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मवीर नैन, सुभाष नैन, जसवीर जस्सा, पवन बठला, नैना झाड़, मंजू बाजीगर, हरपाल सिंह रंधावा, जोंटी धंजू व अन्य मौजूद थे