{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Hisar में हुआ बड़ा झोल, फर्जी पत्नी बन कुंवारे की प्रॉपर्टी बेची, BJP नेता, तहसीलदार समेत चार पर मामला दर्ज 

इस मामले में भाजपा के नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर जयवीर गुर्जर का नाम भी शामिल है वहीं इस मिलीभगत में उनके अलावा तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी भी को आरोपी बनाया गया है।  वहीं बात करें आरोपी महिला की तो उनका नाम सोमामनी हलदार है वह हिसार जिले के आजाद नगर की रहने वाली है। 
 

Hisar News: हरियाणा के हिसार जिले से काफी अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बता दें कि हिसार में प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद फर्जी तरीके से पत्नी बनकर प्रॉपर्टी बेचने का मामला उजागर हुआ है।  इसी मामले को लेकर हिसार की सिटी थाने में केस दर्ज हुआ है। बड़ी बात है कि इस मामले में भाजपा के नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर जयवीर गुर्जर का नाम भी शामिल है वहीं इस मिलीभगत में उनके अलावा तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी भी को आरोपी बनाया गया है।  वहीं बात करें आरोपी महिला की तो उनका नाम सोमामनी हलदार है वह हिसार जिले के आजाद नगर की रहने वाली है। यह मामला प्रॉपर्टी डीलर की बहन प्रिया ने दर्ज करवाया है.

1. शिकायत में प्रिया चुघ ने बताया है कि पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर, सोनामनी, तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी ने मिलकर मेरे साथ धोखाधड़ी की है। इन्होंने मेरे भाई साहिल चुघ की मौत (25 नवंबर 2023) के बाद उसकी प्रॉपर्टी हड़पने के लिए फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करवाए।

2. मेरा भाई साहिल चुघ हांसी शहर का स्थायी निवासी था और मकान नंबर 229, सेक्टर 6, हुडा में रहता था। साहिल ने कभी शादी नहीं की और न ही उसकी कोई संतान थी। हमारे पिता राजेंद्र कुमार और मां सुमन की मौत हो चुकी है। भाई का मेरे अलावा कोई कानूनन वारिस नहीं है।

3. मेरे भाई के नाम करोड़ों की प्रॉपर्टी है। उसके हिसार की अमर ऐनक्लेव-2 और अमर विहार-2 में प्लॉट हैं। वहीं, हिसार में रेलवे रोड पर सुभाष मार्केट में दुकान और अग्रोहा में जमीन है।

4. महिला सोनामनी ने डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर और तहसीलदार के साथ मिलकर एक झूठी तस्दीक रिपोर्ट 10 अप्रैल को तैयार करवा ली। तस्दीक रिपोर्ट झूठी है, क्योंकि तहसीलदार मेरे भाई की तस्दीक रिपोर्ट बनाने में सक्षम नहीं था। रिपोर्ट एक ही दिन यानी 10 अप्रैल को ही जल्दबाजी में तैयार करवाई गई है।