{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Jind News:जींद के उचाना क्षेत्र में अवेध शराब के ठेके सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी, 48 पेटी देशी, 4 पेटी अग्रेजी, 2 पेटी बियर हुई बरामद 

चौकी प्रभारी चन्द्रपाल ने जानमारी देते हुए बताया कि दिन शनिवार देर सांय सीएम  फलाईग व निरीक्षक मनीष कुमार व आबकारी विभाग जीन्द की सयुंक्त टीम  सीएम फलाईग व मुकेश कुमार आबकारी निरीक्षक की टीम ने की छापामारी 
 

Jind News: उचाना में नशा विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सीएम फलाईग व निरीक्षक मनीष कुमार,आबकारी विभाग जीन्द की सयुंक्त टीम द्वारा गुप्त सूचना पर उचाना क्षेत्र गाँव खापड़ मे शराब के एक अवैध ठेके को पकड़ा है। पुलिस चौकी प्रभारी चन्द्रपाल ने जानमारी देते हुए बताया कि दिन शनिवार देर सांय सीएम  फलाईग व निरीक्षक मनीष कुमार व आबकारी विभाग जीन्द की सयुंक्त टीम  सीएम फलाईग व मुकेश कुमार आबकारी निरीक्षक की टीम ने की छापामारी 

गाँव खापड़ मे चल रहे अवेध शराब ठेके मे पहुचे तो वहा के ठेके पर एक सेल्ज मैन हाजिर मिला । निरीक्षक ने  ठेका शराब लाईसैंस व परमिट के कागज मागे तो वह कोई भी कागजात पेश नही कर सका।

गाँव खापड़ के बड़ोदा रोड़ पर चल रहे अवेध शराब ठेके से मस्ती माल्टा 265 बोतल. 17 आध्धे, साही शराब की 146 बोतल 44 आध्धे, 162 पव्वे, जुगनी शराब की 48 बोतल, क्लब माल्टा शराब देशी के 72 अध्धे के साथ अन्य मार्का अग्रेजी व देशी शराब बरामद करके आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।