{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Haryana BPL Plot Scheme 2024: हरियाणा में लाखों परिवारों के लिए ख़ुशख़बरी, सैनी सरकार दे रही एक लाख तक की वित्तीय सहायता...

हरियाणा के सीएम सैनी ने बताया कि पिछले 10 साल में 14,939 हरियाणा में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘ (पीएमएवाई) के तहद पिछड़े वर्ग के लोगों को राहत दी जा रही है.
 

Haryana BPL Plot Scheme 2024: हरियाणा के लोगो के लिए ख़ुशख़बरी है, हरियाणा में सरकार लगातार पिछड़े वर्ग के लिए काफी सहूलियत प्रदान कर रही है।

 बता दे की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से घोषणा की गई है कि राज्य सरकार Haryana BPL Plot Scheme के तहत 10 जून को गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) 7,775 लाभार्थियों को 100 वर्ग गज के भूखंडों का कब्जा प्रमाण पत्र जारी करेगी और संबंधित भूखंडों का रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा. जिसके तहद गरीब परिवारों को काफी ज्यादा सहरा मिलने वाला है 

Haryana BPL Plot Scheme 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा के सीएम सैनी ने बताया कि पिछले 10 साल में 14,939 हरियाणा में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘ (पीएमएवाई) के तहद पिछड़े वर्ग के लोगों को राहत दी जा रही है. योजना के तहत करीबन ₹552 करोड़ खर्च किए गए हैं. इसके अतिरिक्त, 15,356 घर निर्माणाधीन हैं.

बता दे की उन्होंने बताया कि इन घरों के दरवाजे जल्द ही लोगों के लिए खोले जायेंगें. ऐसे में गरीब परिवारों के लिए सरकार का यह कदम तारीफ के काबिल है. जल्द ही सभी लाभार्थियों को इस योजना का फायदा मिलने वाला है.