{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Haryana School Holiday 9 novmber: हरियाणा मे कल सरकारी ओर प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी 

 09.11.2024 को द्वितीय शनिवार के अवसर पर सभी राजकीय व अराजकीय विद्यालयों में अवकाश रहेगा। प्रायः यह देखने में आता है कि राजपत्रित, स्थानीय अथवा अन्य घोषित अवकाशों के दौरान कुछ विद्यालय पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों हेतु विद्यार्थियों को विद्यालय में बुलाते है जोकि गलत है। अतः आपको यह भी आदेश दिए जाते है कि अवकाश के दौरान किसी भी क्रियाकलाप हेतु विद्यार्थियों को विद्यालय में न बुलाया जाए।
 

Haryana School Holiday 9 novmber: रियाणा में स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है।  हरियाणा के स्कूलों में बचे हुए नवम्बर महीने में छुट्टियों की भरमार है। बता दे की कल समेत इस महीने में 8 दिन बंद रहने वाला है। विभाग ने एक आदेश जारी किया जिसमे कल यानि 9 नवम्बर को अवकाश रहने वाला है। 

आदेश में क्या लिखा है 

आप सभी को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 09.11.2024 को द्वितीय शनिवार के अवसर पर सभी राजकीय व अराजकीय विद्यालयों में अवकाश रहेगा। प्रायः यह देखने में आता है कि राजपत्रित, स्थानीय अथवा अन्य घोषित अवकाशों के दौरान कुछ विद्यालय पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों हेतु विद्यार्थियों को विद्यालय में बुलाते है जोकि गलत है। अतः आपको यह भी आदेश दिए जाते है कि अवकाश के दौरान किसी भी क्रियाकलाप हेतु विद्यार्थियों को विद्यालय में न बुलाया जाए।

यदि किसी विद्यालय द्वारा उक्त आदेशों की अवहेलना की जाती है तो उसका मामला विभागीय कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा जिसके फलस्वरूप किसी भी कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विद्यालय मुखिया / प्रशासन स्वयं जिम्मेवार होंगें।

नवम्बर महीने में कितने दिन बंद रहेंगें स्कुल 

09 नवंबर : दूसरा शनिवार
10 नवंबर : रविवार
15 नवंबर : शुक्रवार गुरु नानक जयंती
17 नवंबर : रविवार
24 नवंबर : रविवार