{"vars":{"id": "112470:4768"}}

हरियाणा के गुरुग्राम और फ़रीदाबाद में सड़कों के सुधार को भी मिली मंजूरी, देखें पूरी जानकारी

Gurugram News
 

INDIA SUPER NEWS HARYANA

बैठक के दौरान गुरूग्राम महानगर के अंतर्गत सेक्टर-103/106, सेक्टर-102ए/103, सेक्टर-102/102ए, सेक्टर-106/109 तथा सेक्टर 75/75ए को अलग करने वाली मुख्य सड़क का सुधार एवं विशेष मरम्मत कार्य किया जाएगा। विकास प्राधिकरण
इसके अलावा सड़कों, फुटपाथों, साइकिल ट्रैक, जल निकासी, बागवानी और अन्य कार्यों के विकास कार्यों के साथ-साथ सेक्टर 27/28 और 28/43 के विभाजन को भी मंजूरी दी गई है।
इसके अलावा, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के तहत ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर 75 से 89 तक विभिन्न प्रमुख सड़कों के विशेष मरम्मत कार्यों को भी मंजूरी दी गई है। इन सभी सड़कों के काम पर करीब 159 करोड़ रुपये की लागत आएगी


बैठक में मुख्यमंत्री के शहरी विकास प्रधान सलाहकार श्री डी.एस. ढेसी, ​​शहरी एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, आयुक्त एवं सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, श्री पंकज अग्रवाल, महानिदेशक, आपूर्ति एवं निपटान विभाग, श्री मोहम्मद शाइन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, डॉ. अमित अग्रवाल, हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना बोर्ड की राज्य परियोजना निदेशक, कु. आशिमा बराड़, गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पी.सी.मीणा, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक अधिकारी श्री ईश्री निवास एवं वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री पंकज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।