{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Haryana Election 2024: चुनाव को देखते 1080 हथियारों के लाइसेंस किए रद्द, राज्य में 3460 संवेदनशील बूथ पर  29000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात,

Haryana Election 2024: प्रदेश में आम चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से भी तैयारियां मुक्कमल की जा रही हैं। चुनाव के दौरान 29 हजार से अधिक जवान शांति से मतदान प्रक्रिया पूरी कराने के लिए तैनात रहेंगे।
 

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पुलिस के 29 हजार जवान तैनात किए जाएंगे। प्रदेश में पांच अक्तूबर को मतदान के लिए 10 हजार 495 मतदान स्थलों पर कुल 20 हजार 629 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें 3460 संवेदनशील और 138 वल्नरेबल बूथ हैं, जहां अतिरिक्त जवानों की मौजूदगी में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। चुनाव में 29 हजार से अधिक जवानों के अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स की 225 कंपनियां तैनात होंगी। इनमें 75 कंपनियां तैनात हो चुकी हैं, जबकि 195 कंपनियां जम्मू एंड कश्मीर चुनाव के बाद आएंगी।

राज्य के अंदर और अंतरराज्यीय सीमाओं पर 298 जगह नाकेबंदी कर गहनता से जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 155 अंतरराज्यीय व 143 प्रदेश के भीतर नाके लगाए गए हैं। साथ ही प्रदेश में 480 फ्लाइंग स्क्वाड टीमें, 419 स्टेटिक सर्विलांस टीमें और 32 क्विक रिस्पॉन्स टीमें (क्यूआरटी) बनाई गई हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने को लेकर 1128 पेट्रोलिंग पार्टियां भी लगाई गईं हैं, जो 24 घंटे गश्त कर रही हैं

52 लाइसेंसी हथियार जब्त, 1080 लाइसेंस रद्द
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि प्रदेश में कुल 1 लाख 32 हजार 225 आर्म्ड लाइसेंस जारी किए गए हैं। चुनाव के मद्देनजर 1 लाख 5 हजार 14 लाइसेंसी हथियारों को संबंधित पुलिस थानों में जमा करवाया गया है। जबकि प्रदेश में आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते अब तक 52 लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया जा चुका है और 1080 हथियारों के लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं।