{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Haryana New District: 24000 नौकरी देने के बाद आज CM सैनी पूरा करेंगे हरियाणा से किया दूसरा वादा, प्रदेश को मिलेंगें नए जिले 
 

 हरियाणा दिवस पर सनी सरकार गोहाना में दौरा कर रही है आज हरियाणा की जनता को कई बड़े सौगातें मिल सकती है वहीं दूसरी तरफ हरियाणा को 23 में जिला भी मिल सकता है सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि हांसी, मानेसर और असंध को हरियाणा के नए जिलों के रूप में देखा जा रहा ह। 
 

Haryana New District: हरियाणा के मुख्यमंत्री आज हरियाणा दिवस पर लोगों को बड़ी खुशखबरी दे सकते हैं बता दें की हरियाणा के लोगों से किए वादे अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री सिंह सैनी ने कुछ दिन पहले ही 24000 भर्ती ​​​​​को पूरा कर कर अपना वादा पूरा किया था और हरियाणा के नए जिलों को लेकर भी उन्होंने चुनाव से पहले वादा किया था आज उसी  दूसरे वादे के रूप में हरियाणा को नए जिले मिल सकते हैं। 

 हांसी, मानेसर और असंध होंगें हरियाणा के नए जिले 
बता दें कि आज हरियाणा दिवस पर सनी सरकार गोहाना में दौरा कर रही है आज हरियाणा की जनता को कई बड़े सौगातें मिल सकती है वहीं दूसरी तरफ हरियाणा को 23 में जिला भी मिल सकता है सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि हांसी, मानेसर और असंध को हरियाणा के नए जिलों के रूप में देखा जा रहा ह। 

 इसके पीछे एक मुख्य वजह यह भी हो सकती है कि अगले साल जनगणना शुरू होनी है और उससे पहले सभी जिलों की रिपोर्ट कंपनी होती है 
 

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन बढ़ेगी 
वहीं आज वृद्धावस्था पेंशन में भी बढ़ोतरी संभव है वहीं प्रयास इस बात का भी लगाया जा रहा है कि हरियाणा में आज कर्मचारी व्यापारी किसानों और मुद्दों आदि वर्गों के लिए भी कोई बड़ी सौगात मिल सकती है बता दें कि कोहना में हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ पार्टी प्रधान मोहनलाल बडोली और सरकार के अन्य मंत्रीगण भी मौजूद रहेंगे