{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Haryana News: प्रदेश के 468 सरकारी स्कूलों को मिले नए प्रिंसिपल,  हिसार अकेले जिले को मिले 37 प्रधानाचार्य 

वहीं हरियाणा सरकार ने खुछ दिन पहले ही एक प्रोमोशन की लिस्ट जारी की थी जिसमे शिक्षा विभाग की ओर से 374 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 94 हेड मास्टर को प्रमोशन मिला था। ऐसे में काफी हद तक स्कूलों में खाली पड़े प्रधानाचार्य के पद भरे जा सकेंगे 
 

Haryana News:  हरियाणा में बच्चों के के साथ साथ अब माता पिता के लिए भी अच्छी खबर है। बता दे की प्रदेश के 468 सरकारी स्कूलों को नए प्रधानाचार्य मिल गए हैं। इससे स्कूलों में प्रशासनिक कामकाज प्रभावित नहीं होगा। जिससे बच्चो की पढाई पर अब पहले से ज्यादा ध्यान दिया जायगा। 
हिसार जिले को भी 37 नए प्रधानाचार्य मिले हैं। इससे पहले दूसरे प्रधानाचार्य को ही डिस्वर्सिंग ड्राइंग ऑफिसर (डीडीओ) पावर दी हुई थी। उनकी जगह सीनियर शिक्षक ही स्कूल का कामकाज संभालते थे।

कई स्कूलों में अभी भी खाली पद
वहीं हरियाणा सरकार ने खुछ दिन पहले ही एक प्रोमोशन की लिस्ट जारी की थी जिसमे शिक्षा विभाग की ओर से 374 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 94 हेड मास्टर को प्रमोशन मिला था। ऐसे में काफी हद तक स्कूलों में खाली पड़े प्रधानाचार्य के पद भरे जा सकेंगे , 31 शिक्षकों की अभी पदोन्नोती नहीं है इसके पीछे दस्तावेजों की कमी है। 

बता दे की, डीईओ हिसार प्रदीप नरवाल ने कहा कि हिसार जिले में भी स्कूलों में जो प्रधानाचार्य के पद खाली है, उनको भरा जा सकेगा। जल्द ही इनको स्टेशन अलॉट होंगे।
इसके अलावा, जिला प्रधान विक्रम सिसाय ने कहा कि अब शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को प्राचार्य पद पर पदोन्नति देकर दीपावली का तोहफा दिया है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी सूची में हिसार जिले के 37 लेक्चरर प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नत हो गए हैं।