{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Haryana Roadways बस की डिग्गी खोलते ही पुलिस रह गई दंग, नाथूसरी कलां के चालक को तुरंत कर लिया गिरफ्तार 

रोडवेज की एक बस की शुक्रवार शाम तलाशी ली गई। पुलिस ने पाया कि बस की डिग्गी में प्लास्टिक का थैला रखा हुआ था। पुलिस ने उससे पूछा किसका है, तो बस चालक ने कहा, "यह मेरा है। इसके बाद पुलिस ने उसे खोला तो पुलिस दग रह गई। 
 
Sirsa News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले वाहनों की अच्छे से जाँच कर ही पुलिस आगे की तरफ जानें देती है। बता दे की राजस्थान के नोहर से आ रही हरियाणा रोडवेज की एक बस की शुक्रवार शाम तलाशी ली गई। पुलिस ने पाया कि बस की डिग्गी में प्लास्टिक का थैला रखा हुआ था। पुलिस ने उससे पूछा किसका है, तो बस चालक ने कहा, "यह मेरा है। इसके बाद पुलिस ने उसे खोला तो पुलिस दंग रह गई।  बता दे की हरियाणा रोडवेज सिरसा से पोकरण के रूट पर चलती है और वह वाया नोहर होकर अपना रूट पूरा करती है। 

चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है Police
पुलिस ने नजदीकी राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाया और तलाशी ली, जिसमें डोडा पोस्त मिला। इसके बाद बरामदा कट्टे में डोडा पोस्त का वजन किया गया। जिसमें बस चालक के पास 4 किलो 685 ग्राम पोस्त बरामद हुआ। पुलिस आरोपित चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस को आरोपी चालक रमेश कुमार निवासी नाथूसरी कलां ने बताया कि वह राजस्थान के नोहर से डोडा पोस्त लेकर आया है।