{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Haryana: जींद जिले के गांव करसोला मे चोरों ने घर का ताला तोड़कर चुरा लिए गहने, व्यक्ति अपनी लड़की के पास दवाई लेने गया था, जाने पूरा मामला

 

Haryana: जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव में घर का ताला तोड़कर गहने चोरी करने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। करसोला गांव निवासी जगदीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह करसोला गांव स्थित अपने घर में अकेला रहता है। कई दिनों से वह बीमार चल रहा है। 15 अक्तुबर को वह अपनी लड़की के पास दवा लेने के लिए गया था। पीछे से चोरों ने घर का ताला तोड़कर आधा तोले की सोने की चैन, आधी किलो चांदी और अन्य सामान चोरी कर लिया।काफी तलाश के बावजूद कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

जेई लगवाने के नाम पर 6 लाख 70 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
जुलाना: क्षेत्र के लजवाना कलां गांव में युवक को जेई के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर 6 लाख 70 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लजवाना कलां गांव निवासी मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन पंचकुला के अन्तर्गत दिनांक 18.02.2024 को कनिष्ट अभियन्ता (J.E.) की परीक्षा दी थी जिस पर हाईकोर्ट चण्डीगढ में रिट पीटीशन लगने पर भर्ती पर रोक लग गई थी

जिसके लिए मेरे को संजय सागवान ने झांसा देकर मेंरे से 3.50 लाख रुपये ऐंठ लिये। हाईकोर्ट चण्डीगढ ने हमारी भर्ती रद्द कर दी तो मैने संजय सांगवान से मेरे पैसे मांगे तो उसने पैसे देने से मना कर दिया तथा मेरा फोन भी उठाना बन्द कर दिया। अब संजय सागवान काफी दिनो से घर पर नही है। संजय सागवान ने मेरे को सार्वजनिक कार्य विभाग (P.W.D. BR) में कनिष्ट अभियन्ता (J.E.) के पद पर चयन करवाने के नाम पर व हाईकोर्ट चण्डीगढ में केश की पैरवी करने का झांसा देकर बईमानी व धोखाधङी से मेरे से 6.70 लाख रुपये ऐंठ लिये है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उस समय मेरी मुलाकात संजय सांगवान पुत्र साहब सिंह वासी  बाल सेठ कालोनी चीका रोङ कैथल से हुई जिसने भी मेरे साथ उक्त परीक्षा दी थी। हाईकोर्ट चण्डीगढ में केस की पैरवी करने के लिए मैने व मेरे अन्य साथी जिन्होने उक्त परीक्षा दी थी का संजय सांगवान ग्रुप का नेता बन गया और हाईकोर्ट चण्डीगढ में उस केस की पैरवी के लिए मेरे से संजय सांगवान ने बईमानी व धोखाधङी करके करीब 3.20 लाख रुपये ऐंठ लिये। संजय सांगवान ने मेरे को कहा कि मैं तेरे को सार्वजनिक कार्य विभाग (P.W.D. BR) में चयन करवा सकता हुँ