{"vars":{"id": "112470:4768"}}

हरियाणा के छोरे ने अमरीका में गाड़ा लठ, बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में  जीता Bronze...जुड़वाँ भाई विदेश में करता है पढाई 
 

चैम्पियनशिप के मुकाबले 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक अमेरिका में खेले जा रहे हैं। इसमें कई देशों के बॉक्सरों ने भाग लिया था  सुमित ने चैंपियनशिप के पहले मैच से ही अपनी जीत से लगातार आगे बढ़ते रहे। पहले मैच में ही सुमित ने जीत हासिल की।
 

Haryana News: देश हो या विदेश जब खेल का जीकर आता है तो आपको हरियाणा का नाम सुनने को जरूर मिलता है। ऐसा ही जलवा हरियाणा के छोरे का अमरीका में देखने को मिला है। बता दे की अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हरियाणा के बॉक्सर ने मेजबान देश अमेरिका के खिलाड़ी हराकर हरियाणा प्रदेश का नाम दुनियां में रोशन कर दिया है। पानीपत निवासी सुमित ने जर्मनी और अमेरिका के खिलाड़ियों को हराकर देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और दुनिया के इस मंच पर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। 

बता दे की ये चैम्पियनशिप के मुकाबले 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक अमेरिका में खेले जा रहे हैं। इसमें कई देशों के बॉक्सरों ने भाग लिया था  सुमित ने चैंपियनशिप के पहले मैच से ही अपनी जीत से लगातार आगे बढ़ते रहे। पहले मैच में ही सुमित ने जीत हासिल की।

वहीँ बता दे की उनका दूसरा मैच जर्मनी के साथ था, उसमें भी सुमित ने एकतरफा जीत हासिल की। तीसरा मैच अमेरिका के साथ खेला गया और उसमें भी सुमित ने जीत हासिल की। चौथा मैच इंग्लैंड के खिलाड़ी के साथ था। इस मैच में कांटें की टक्कर थी और इस बार सुमित को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला खेला गया,जिसमें सुमित ने 2 देशों को हराकर जीत हासिल की।

सुमित के बारे में बताएं तो उनका एक जुड़वा भाई भी है, जो विदेश में पढ़ाई कर रहा है। सुमित दमन और दीव के एक कॉलेज से आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे हैं। जब वे 8 साल के थे और सातवीं कक्षा में थे, तब उन्होंने पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में जाना शुरू किया।  सुमित के माता पिता दोनों ही सरकारी जॉब करते है।