{"vars":{"id": "112470:4768"}}

श्री श्याम गौशाला खेड़ी गुसीआना का निर्माण कैसे हुआ पूरी जानकारी देखें

 

श्री श्याम गौशाला खेड़ी गुसीआना का निर्माण 2016 मैं हुआ था जब लोग परेशान होने लगे और गौ माता लोगों के खेतों में जाकर फसल खराब करती तो गांव खेड़ी के लोग और गांव गुसाई आना के लोग मिलकर एक फैसला किया और गौ माता के लिए एक जगह रखी वह जगह सरकारी स्कूल आठवीं का था उसके बिल्डिंग का निर्माण किया और गौ माता को उसके अंदर रखना शुरू किया गौ माताओं की सेवा की और खाने पीने के लिए विशेष ध्यान दिया गया और उसके बाद गौशाला का निर्माण किया गया

गौशाला निर्माण के तहत इन कामों के लिए मिलेगा दान

कैटल शड निर्माण के लिए अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा। गौशाला में पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हेतु पानी टंकी का निर्माण कराने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाएगी। पशुओं को धूप, बारिश और सर्दी से बचाने के लिए टीन शैड निर्माण हेतु राशि प्रदान की जाएगी।

गाय पालने के लिए उपयुक्त घर गौशाला माना जाता है।हिंदू धर्म में गाय को मां के समान दर्जा दिया जाता है।उसकी हर तरह से रक्षा और सेवा करना हिंदू धर्म में पुण्य माना जाता है।। भारत में बहुत गौशालाऐं हैं इन्हें संचालित करने के लिए सरकार भी धन देती है तथा गऊ प्रेमी भी दान करते हैं कुछ धनी व्यक्ति भी गौशाला चलाते हैं।

श्री श्याम गौशाला खेड़ी के अंदर गौ माता की संख्या शुरू में 50 थी अब से लेकर तक तक गौ माताओं की संख्या 300 प्लस हो गई है और गौ माताओं की देखभाल के लिए गांव के लोग और आसपास के लोग सहयोग करते हैं गौ माता हमारी मां के समान है

सिरसा जिला के गांव खेड़ी में श्री श्याम गौशाला नंदी शाला के स्थापना दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2016 को विशाल भंडारा एम आयोजन किया स्थापना दिवस समारोह गौशाला कमेटी एवं समस्त ग्रामवासी की तरफ से आयोजित करवाया गया इस अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणावी कलाकार विकास परसौली सुमित अपनी प्रस्तुति देते हुए गौ माता का गुणगान करके इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हमारी संस्कृति हमारा स्वाभिमान किया गया

श्री श्याम गौशाला क्या सुविधा है गौ माताओं के लिए श्री श्याम गौशाला गांव खेड़ी के गौशाला के अंदर तीन ट्रैक्टर और एक फटफटी पानी की टंकी और गौ माताओं के लिए पंखे लगाए गए हैं और उसके ऊपर सौर ऊर्जा की सुविधा है गौ माताओं की अच्छी देखभाल की जाती है कोई गाय बीमार हो जाती है तो उसे अच्छे से अच्छे डॉक्टर इलाज किया जाता है और गौ माता की देखभाल की जाती है

श्री श्याम गौशाला निर्माण

केटल शेड निर्माण निर्माण किया गया गौशाला में पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हेतु पानी की टंकी का निर्माण किया गया पशुओं को धूप और बारिश सर्दी से बचाने के लिए टीन शेड निर्माण किया गया और गौ माता के लिए सोलर ऊर्जा और पंख है लगाए गए क्योंकि गर्मी से बच सके कप्तान मीनू बेनीवाल करोड़ों की दान राशि दी और गांव खेड़ी गौशाला का निर्माण चालू करवाया गया गौ माता कोई किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा