{"vars":{"id": "112470:4768"}}

हिसार मे युवक ने नशे में कर दिया कांड, परिवार वालों को देख निगली तेजधार ब्लेड, पूरा मामला पढ़ उड़ जाएंगे आपके होश

हिसार जिले के बास थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी में एक व्यक्ति ने ब्लेड निगल लिया. ब्लेड उसके गले से होते हुए फंस गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
 

हिसार जिले के बास थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी में एक व्यक्ति ने ब्लेड निगल लिया. ब्लेड उसके गले से होते हुए फंस गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। हांसी सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज चल रहा है. युवक ने शराब के नशे में ब्लेड निगल लिया था।

युवक के गले में फंसी ब्लेड
मरीज के भाई संजय ने बताया कि वह गढ़ी गांव का रहने वाला है. संजय ने सोमवार को शराब के नशे में पहले ब्लेड से अपना गला काटा और फिर ब्लेड उसके गले पर लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह लहूलुहान था। परिजनों को देखकर संजय ने ब्लेड निगल लिया। ब्लेड उसके गले से होते हुए फंस गया। इससे उनकी हालत खराब हो गई