सिरसा न्यूज़ अजमेर रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस का ऐलनाबाद डबवाली में होगा ठहराव
हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद व डबवाली के लोगों के लिए विशेष ट्रेन शुरू की गई है। रेल मंत्रालय ने अजमेर रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस का ऐलनाबाद व डबवाली मैं ठहराव किया है। इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। अब ऐलनाबाद व डबवाली के लोगों को रामेश्वर से बठिंडा होते हुए फिरोजपुर कैंट के लिए अतिरिक्त रेल सेवा मिल गई है।
सप्ताहिक रेल सेवा शुरू होने से आमजन को धार्मिक स्थलों में प्रभु दर्शन का मौका मिलेगा। वहीं दक्षिण भारत से जुड़ने पर व्यापार को बढ़ावा भी मिलेगा। रेल सेवा शुरू करने के लिए सांसद सुनीता दुग्गल ने रेल मंत्री को पत्र भी लिखा था।इसमें उन्होंने कहा था कि ऐलनाबाद रेलवे स्टेशन से दक्षिण भारत के लिए कोई भी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है।
जनता पर विभिन्न संगठनों की मांग है कि एक लंबी दूरी की रेल सेवा शुरू की जाए। पत्र में अजमेर रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस को सादुलपुर ऐलनाबाद हनुमानगढ़ मंडी डबवाली के रास्ते फिरोजपुर कैंट तक विस्तार करने वह गाड़ी का ठहराव ऐलनाबाद में मंडी डबवाली में करने की सुनिश्चित करने की मांग की गई थी।
इस गड्डी के ठहराव से उत्तर दक्षिण भारत का जुड़ाव होगा। रेल सेवा मिलने के बाद पर्यटन व्यापार में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा रामेश्वरम धाम तिरुपति बालाजी, श्री महाकाल श्याम खाटू धाम सालासर धाम आपस में जुड़ा होगा।
यह रहेगा ट्रेन का रूट
रामेश्वरम अजमेर किशनगढ़, जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, सादुलपुर, ऐलनाबाद, हनुमानगढ़, संगरिया, मंडी, डबवाली बठिंडा, फिरोजपुर कैंट।
रेलवे बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया है। अब जॉन से समय सारणी तय की जाएगी। इसी के अनुसार गाड़ी का संचालन होगा। डबवाली में कितना समय मिलता है वह समय सारणी के बाद ही तय हो पाएगा। चंद्रशेखर स्टेशन अधीक्षण डबवाली