{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Sirsa News: चुनाव आचार संहिता मे सिरसा पुलिस ने एक व्यक्ति से 2.19 लाख रुपये जब्त किये 

 

Sirsa News: चुनाव प्रचार के दौरान बीती रात सिरसा पुलिस ने बरनाला रोड पर बाईपास पुल के पास एक कार से 2.19 लाख रुपये बरामद किए।   यह नकदी सिरसा के ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अंकुर की कार में मिली।

जब्ती ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के मुताबिक, सीआईए सिरसा की टीम बाईपास पुल  पर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उन्होंने अंकुर की कार को रोका. जांच करने पर पुलिस को कार में  छिपाकर रखी गई नकदी मिली। इतनी बड़ी रकम के बारे में अंकुर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका।