{"vars":{"id": "112470:4768"}}

 Haridwar To Bathinda Special Train: दो सितंबर को चलेगी  हरिद्वार से बठिंडा के बीच विशेष ट्रेन, हरियाणा के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव 

रेलवे ने हरिद्वार और बठिंडा के बीच एक तरफा विशेष ट्रेन के संचालन का फैसला किया है जो दो सितंबर को चलेगी। हजरों यात्रियों को इसका लाभ मिलने वाला है।  
 

Haridwar To Bathinda Special Train Time: हरियाणा से लेकर पंजाब के यात्रियों के लिए ख़ुशख़बरी निकलकर सामने आ रही है।  बता दे की रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हरिद्वार और बठिंडा के बीच एक तरफा विशेष ट्रेन के संचालन का फैसला किया है जो दो सितंबर को चलेगी। हजरों यात्रियों को इसका लाभ मिलने वाला है।  पंजाब से चलकर यह ट्रैन कई राज्यों को चीरकर  हरिद्वार पहुंचेगी। 

 अधिक जानकारी के लिए बता दे की ये जानकारी अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने दी।

 2 सितंबर को शाम 5.20 बजे रवाना
उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 04300 हरिद्वार से 2 सितंबर को शाम 5.20 बजे रवाना होकर रात 8.40 बजे अंबाला कैंट और देर रात 12.30 बजे बठिंडा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, मुस्तफाबाद, बराड़ा, अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, राजपुरा, पटियाला, नाभा, धूरी, बरनाला, तपा, रामपुरा फूल और भुच्चु रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी।