{"vars":{"id": "112470:4768"}}

32 करोड़ की लागत से हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन का बदलेगा ढांचा, 38000 हजार यात्रियों को रोज मिलेगी अब ये सुविधा Haryana News
 

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत 32 करोड़ की राशि से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण और सुंधीय सौंदर्य करण किया जाएग। 
 

india Super News, Haryana News: हरियाणा में प्रतिदिन लाखों लोग रेलवे के अंदर सफर करते हैं अब इन सफर करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है बता दें कि हरियाणा के रेवाड़ी जिले में अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत 32 करोड़ की राशि से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण और सुंधीय सौंदर्य करण किया जाएग। 

1 . अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर 32 करोड़ खर्च होंगें 
2 . बेसहारा पशुओं को रोकने के लिए होगी उत्तम व्यवस्था 
3 .  कम खर्च वाली लाइट से पूरा स्टेशन होगा जगमग 
4 . 38000 यात्रियों को रोज मिलेगा फायदा 

 इसके बाद यात्रियों को कई प्रकार की हाईटेक सुविधा मिलने वाली है बता दें कि हरियाणा के अंदर रेवाड़ी जंक्शन काफी बड़ा है और यहां लगभग प्रतिदिन 150 से ज्यादा ट्रेनें और 38000 से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है इन यात्रियों को अब इस रेलवे स्टेशन पर बेहतरीन सुविधाएं मिलने वाली है। क्योंकि अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत इस रेलवे स्टेशन पर सरकार 32 करोड रुपए खर्च करने वाली है। 
रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर कहां-कहां खर्च होंगे पैसे बता दें कि रेलवे अधिकारी के अनुसार रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर लगभग 18 गुण 14.9 वर्ग फुट जगह में क्लॉक रूम का निर्माण किया जाएगा क्लॉक रूम के निर्माण के बाद जो प्रतिदिन 38000 से ज्यादा लोग इस स्टेशन पर सफर करते हैं वह यात्री सूटकेस बैग या अन्य सामान जो वह अपने साथ लेकर आते हैं वह इसके अंदर रख सकेंगे। 

खास बात यह है कि वह अपना सामान रखकर इस शहर में अपने अन्य काम को निपटा सकते हैं उनका सामान इस क्लॉक रूम में बिल्कुल सुरक्षित रहेगाऔर यहां एक कर्मचारी भी नियुक्त किया जाएगा जो यात्रियों के सम्मान का पूरा ध्यान रखेगा और उनका लेखा-जोखा भी रखेगा। 

इससे यात्रियों जो लंबी दूरी करके आए हैं या करने वाले हैं उनको इस सुविधा से काफी फायदा पहुंचाने वाला है क्योंकि इस रूम के बन जाने पर यात्रियों की आदि से ज्यादा समस्याएं खत्म होने वाली है अगर आप रेलवे में सफर करते हैं तो यात्री जितना भी सामान अपने साथ रखता है उसको संभाल पाना एक सिरदर्दी हो जाती है। लेकिन अब इस रूम के बन जाने के बाद यात्रियों की यह समस्या पूरी तरह से समाप्त होने वाली है। 

 वही बता दें कि क्लॉक रूम में सामान को रखने के लिए यात्रियों से सम्मान के आकार और वजन के धारी आधार पर निर्धारित शुल्क भी लिया जाएगा। 
इसके अलावा बात करें तो रेवाड़ी जंक्शन के मुख्य द्वार पर काऊ केचर भी लगेगा इसका मुख्य कार्य यह रहेगा की रेलवे स्टेशन के अंदर आने जाने वाले बेसहारा पशुओं के रोकथाम की व्यवस्था की जाएगी अभी आपने देखा होगा कि रेलवे स्टेशन के अंदर काफी तरह के बेसहारा पशु आते-जाते रहते हैं जिससे ना कि यात्रियों बल्कि ट्रेनों के संचालन में भी काफी समस्याएं आती है। 

लेकिन अब अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत जो 32 करोड़ खर्च किए जाएंगे उनमें यह भी शामिल है की जिससे आने वाले बेसहारा पशुओं को काऊ केचर की मदद से रोका जाएगा।

बता दें कि रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर अमृत बात प्रोजेक्ट के तहत ऐसी लाइट लगाई जाएगी जो कम ऊर्जा खत्म कर ज्यादा रोशनी देगी और पुरे  स्टेशन परिसर में उजाले की व्यवस्था को बनाए रखेगी इसी के तहत स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में दर्जनों स्ट्रीट लाइटों को लगाया जा रहा है। 

इन्हें जल्द से जल्द चालू किया जाएगा बता दे कि अक्सर आप जब भी रेलवे स्टेशन पर गुजरते हैं या रुकते हैं तो कम रोशनी हमेशा यात्रियों को काफी दिखाते पैदा करती है यहां तक कि उन्हें एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला क्योंकि अब लाइटों के लगने से यात्री दिन के समय के तरह ही रात को सर्कुलेटिंग एरिया में आवागमन कर सकेंगे। उन्हें रात के समय में भी पूरा दिन जैसा पास होने वाला है।