{"vars":{"id": "112470:4768"}}

सिरसा जिले के चोपटा क्षेत्र के खेतों मे बने मकानों के ताला तोड़कर, चोरों ने ट्यूबवेल की केबल और मोटर उड़ा ली

 

हरियाणा में सिरसा जिले के चोपटा क्षेत्र में खेतों से ट्यूबवेल केबल, मोटर और अन्य सामान की चोरी बढ़ रही है। नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र के गांव नाथूसरी कलां व तरकांवाली के खेतों से तीन ट्यूबवेल की केबलें चोरी हो गईं तथा खेतों में बने मकानों के ताले टूटे हुए मिले। जानकारी के अनुसार नाथूसरी कलां निवासी लक्ष्मी नारायण ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोर उसके खेत से ट्यूबवेल की केबल चोरी कर ले गए।

तरकांवाली निवासी आशीष ने बताया कि उसके खेत में लगे ट्यूबवेल की केबल भी चोरी हो गई। इसके अलावा खेत में बने मकान के ताले भी टूटे हुए मिले। वहीं उनके पड़ोसी जगदीश के खेत से 2 स्प्रे पंप चोरी हो गए। इसी दौरान किसान लखमी चंद के खेत से एक केबल और एक हुक्का भी चोरी हो गया। नाथूसरी चोपटा थाने के एएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि लक्ष्मी नारायण और आशीष की शिकायत पर नाथूसरी चोपटा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।