{"vars":{"id": "112470:4768"}}

हिसार में जेजेपी मंत्री का जोरदार विरोध समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की इस मांग को लेकर विरोध कर रहे थे स्टूडेंट्स

 

हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव किरमारा में उस समय माहौल गरमा गया। जब गांव की समस्याओं को सुनने पहुंचे। विधायक अनूप धानक को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। बता दे कि अनूप धानक उकलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और मौजूदा जेजेपी और बीजेपी गठबंधन सरकार में JJP कोटे से राज्य मंत्री हैं।

राज्य मंत्री अनूप धानक हर शनिवार को अपने हल्के में गांव की समस्याओं को सुनने पहुंचते हैं। इसी कड़ी में वह शनिवार को किरमारा गांव के दौरे पर थे, जहां उन्हें अपने हलके की समस्याओं की अनदेखी करना उस समय भारी पड़ गया जब बस की मांग को लेकर छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

इसी दौरान मंत्री समर्थक और विरोधियों के बीच गरमा गरमी और कहासुनी होने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। विरोध बढ़ता देख मंत्री कार्यक्रम को बीच में छोड़कर निकल गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गांव किरमारा की चौपाल में शनिवार को राज्य मंत्री अनूप धानक शिकायत सुनने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान वहां को स्टूडेंट्स पहुंच गए और अग्रोहा हिसार आदमपुर फतेहाबाद के लिए बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की। उनका कहना था कि उन्हें रोज निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है।

सरकार नहीं कर रही है समाधान

नारेबाजी कर रहे स्टूडेंट ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से छात्राओं के लिए स्पेशल बसें कॉलेज तक पिंक बसें चलाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे स्टूडेंट को मंत्री समर्थक कार्यक्रम से दूर ले जाने का प्रयास करने लगे तो माहौल तनावपूर्ण हो गया और इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद मंत्री अनूप धानक अपनी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गए