बरात ले जाने से पहले जेल गया दूल्हा, दुल्हन ने रात भर किया इंतजार, जानें पूरी कहानी
यूपी के वाराणसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दूल्हा अपनी शादी के दिन ही जेल चला गया. पुलिस के घोड़े पर चढ़ने से पहले ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल दूल्हे पर शादी का झांसा देकर एक युवती से चार साल तक रेप करने का आरोप है. पुलिस ने अब आईपीसी की धारा 376 के तहत कार्रवाई की है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
घटना सारनाथ के रुस्तमपुर इलाके की है. गोविंद पटेल पिछले चार साल से सारनाथ क्षेत्र की एक युवती के संपर्क में था। इस दौरान उसने लड़की के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। इसके बाद उसने युवती को धोखा दिया और उससे कहीं और शादी कर ली। उसकी शादी वाराणसी के एक गांव में तय हुई थी. 21 अप्रैल को शादी की तारीख भी तय हो गई। इसी बीच जब युवती को पता चला कि उसका प्रेमी कहीं और शादी कर रहा है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में गोविंद पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच की और शादी के दिन ही युवक को हिरासत में ले लिया। फिर पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
देर रात तक थाने पर भीड़
बारात से पहले दूल्हा रेप के मामले में थाने पहुंच गया. दरअसल, गोविंद भी हाथों में मेहंदी लगाकर शादी की तैयारी कर रहे थे. इस बीच दुल्हन भी सज-धज कर अपने होने वाले दूल्हे का इंतजार करती रही लेकिन बारात नहीं पहुंची. गोविंद को हिरासत में लिए जाने के बाद दूल्हा-दुल्हन के परिजन लड़की को मनाने में लगे हुए थे. स्थानीय थाने में देर रात तक मामला चलता रहा. लेकिन युवती अपने फैसले पर अड़ी रही. आख़िरकार लोगों को दूल्हे के घर लौटना पड़ा और शादी रोक दी गई