रंगे हाथ पकड़े गए प्रेमी जोड़े, बीजेपी नेता को सुनाया आपना दुख, कहा-'OYO भी बंद, अब जाएं तो कहां जाएं
Couple caught in red hands, BJP leader told their sorrow, said-'OYO also closed, now go where to go
Apr 23, 2024, 21:09 IST
भिलाई के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को शिकायत मिली थी कि नेहरू नगर का गार्डन प्रेमी जोड़ों का अड्डा बन गया है. यहां प्रेमी जोड़े अश्लील हरकतें करते हुए देखे जा सकते हैं। यह बात विधायक को पसंद नहीं आई और रविवार की दोपहर वह खुद छापेमारी करने नेहरू नगर गार्डन पहुंच गए। भरी दोपहरी में आधा दर्जन प्रेमी जोड़े मौजूद थे
विधायक का काफिला देख वे थोड़ा चौंके. विधायक कार से बाहर निकले और उनमें से प्रत्येक के पास पहुंचे। जब राकेश सेन ने दंपत्ति से पूछा कि वे यहां क्या कर रहे हैं तो वे शिकायत करने लगे। प्रेमी जोड़े ने कहा, ''वे क्या करें आपने ओयो बंद कर दिया है, अब हम कहां जाएं. अगर ओयो होता तो वे वहीं मिलते। विधायक रिकेश सेन नाराज हो गये और कहा कि वैशाली नगर में गलत काम के लिए कोई जगह नहीं है.